ब्रेकिंग:

रोहित की कप्तानी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज धर्मशाला में

नई दिल्ली / धर्मशाला : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहवला मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत वनडे सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगा. वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. कोहली की जगह इस सीरीज में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. यह पहला मौका होगा, जब रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, श्रीलंका ने उपुल थंरगा के स्थान पर थिसारा परेरा को अपनी टीम की कमान सौंपी है. ऐसे में दोनों कप्तानों के कंधों पर टीम की जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. भारत के पास इस सरीज में श्रीलंका के खिलाफ लगातार जीत दर्ज कर वनडे में नंबर वन बनने का मौका भी है. इसलिए इस सीरीज में भारतीय टीम जीत का कोई भी मौका हा से नहीं जाने देगी. वहीं श्रीलंकाई टीम कुछ समय से लगातार वनडे सीरीज में हार रही है. पिछली सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया था.  रोहित पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे. वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनके रहते टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में और फिर आस्ट्रेलिया को अपने घर में वनडे सीरीज में मात दी थी. रोहित के सामने उसी विजयी क्रम को जारी रखने की बड़ी चुनौती है. श्रीलंका की टीम को देखते हुए उनके लिए यह आसान लगता है, क्योंकि श्रीलंका टीम ने पिछली तीन सीरीज में हार झेली है. जिम्बाब्वे जैसी टीम ने उसे उसके घर में 3-2 से हराया था. फिर भारत से वह अपने घर में ही 0-5 से हारी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने उसे अपने दूसरे घर संयुक्त अरब अमिरात में 5-0 से मात दी थी.

इस लिहाज से रोहित की कप्तान के तौर पर विजयी शुरुआत का रास्ता आसान लगता है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. इस बात से सभी वाकिफ हैं. रोहित के सिर कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने का भी दबाव होगा. कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक तो कमजोर होगी. ऐसे में रोहित के अलावा उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी और अंजिक्य रहाणे पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी. रहाणे टेस्ट में अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उनके लिए और टीम के लिए यह जरूरी है कि रहाणे अपने बल्ले की जंग को दूर करें. कोहली की गैमोजूदगी मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर के लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है. वहीं, रोहित मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी मौका दे सकते हैं.

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com