ब्रेकिंग:

रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 4 रनों से हराया , करुण नायर ने 34 रन बनाए

दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीत लिया है। पंजाब ने अंतिम ओवर में दिल्ली को चार रनों से हराया। दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 57 रन बनाकर अंत तक टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि आखिरी गेंद पर वह कैच आउट हो गए।  इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पंजाब को 143 रनों पर रोकने में कामयाब रही थी। दिल्ली की तरफ से लियाम प्लंकट ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं पंजाब की ओर से करुण नायर ने सबसे अधिक 34 रन बनाने में कामयाब रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने एरोन फिंच को आउट कर दिया। इसके बाद प्लकिंट ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। बता दें कि दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  पंजाब की टीम ने सभी को चौंकाते हुए इस मैच में क्रिस गेल की जगह टीम में डेविड मिलर को शामिल किया था।

दिल्ली की तरफ से लियाम प्लंकट ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं पंजाब की ओर से करुण नायर ने सबसे अधिक 34 रन बनाने में कामयाब रहे।

 

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com