लखनऊ। हम समस्त संविदा कर्मी उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम में विगत 20-25 वर्षो से सेवायें देने के पश्चात् भी उच्च प्रबन्धन उपेन्द्र तिवारी मंत्री, अनूप चन्द्र पाण्डेय मुख्य सचिव, प्रभात कुमार कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अजय यादव प्रबन्ध निदेशक द्वारा निगम को दिनांक 29 दिसम्बर, 2018 को बन्द कर दिये जाने से हम समस्त संविदा कर्मी दिनांक 29.12.2018 से बेरोजगार हो गये हैं, जिसके कारण हम कर्मियों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई एवं परिवार का भरण पोषण, बच्चों की शिक्षा, परिवार के प्रति बढ़ रही जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाना असम्भव हो गया है। निगम में 20-25 वर्षो से कार्यरत हम संविदाकर्मी लगभग 40-45 वर्ष की आयु से अधिक होने के कारण अन्य कही भी कार्य प्राप्त होना असम्भव है,
जबकि प्रबन्धन के उच्च अधिकारियों द्वारा पी0सी0डी0एफ0 के अधिकारियों,कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर बनाये रखा गया है। इस सम्बन्ध में हम संविदाकर्मियों द्वारा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद राज्य सभा अशोक बाजपेई, मा0 सांसद राज्य सभा श्री रवि वर्मा, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से भी कई बार अनुरोध किया जा चुका है, परन्तु सिर्फ आश्वासन ही मिला है तथा जिम्मेदार उच्च अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न करते हुये उन्हें सेवा-विस्तार दिया गया है। अतः हम समस्त संविदाकर्मी ‘‘भारतीय जनता पार्टी’’ की सरकार में हो रहे शोषण व रोजगार से बेरोजगार होने के कारण आगामी चुनावों में ‘‘भारतीय जनता पार्टी’’ को वोट न देने की अपील करते हैं।