लखनऊ। अपना दल युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारियों एवं महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लालबाग स्थित अपना दल केन्द्रीय कार्यालय में हुई, जिसमें यह तय किया गया कि प्रदेश भर में चल रहा वृहद युवा सदस्यता अभियान जारी रहेगा, जिसमें अभी 20 हजार नौजवानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया। आगामी 17 जनवरी से जिलेवार युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, जिसमें 17 जनवरी को सोनभद्र, झांसी, चित्रकूट, 18 जनवरी को मिर्जापुर, फैजाबाद, कानपुर देहात, 20 जनवरी को सुल्तानपुर, बाराबंकी, ललितपुर, 21 जनवरी को वाराणसी, 22 जनवरी को बहराइच में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में विशाल महारैली से आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का शुरुआत किया जायेगा, जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में युवाओं की भागीदारी होगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने कहा कि ‘रोजगार नहीं तो सरकार नहीं’ के नारे के साथ युवा सदस्यता अभियान, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रदेश भर के समस्त जिलों में बैठकें करके अपना दल युवा मंच के मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा। जो रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र एवं सामाजिक न्याय के सवाल पर चरणबद्ध आन्दोलन करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव युवाओं के जायज सवालों पर लड़ा जायेगा। रोजगार के सवाल पर वायदाखिलाफी केन्द्र सरकार को महंगा साबित होगा। हर मोर्चे पर पूर्णतया विफल केन्द्र सरकार के भावना भड़काने वाले मुद्दों एवं प्रोपोगण्डा का जबाब युवा आगामी आम चुनाव में देगा। संचालन प्रदेश महासचिव पंकज सेठ ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पंकज पटेल, विनोद पटेल, सचिन पटेल, रामचन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, दिलीप पटेल, राजेश कुमार वर्मा, संतोष पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। यह जानकारी अपना दल युवा मंच के प्रदेश मीडिया सचिव मोहम्मद नजीर ने दी है।