ब्रेकिंग:

रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की अपनी ये दो नई बाइक्स, शुरुआती कीमत 1.62 लाख

रॉयल एनफील्ड ने भारत में Bullet Trials Works Replica 350 और Bullet Trials Works Replica 500 को लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये रखी गई है, वहीं ट्रायल्स 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये रखी गई है. दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया हैं. ये दोनों ही मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्रमश: Bullet 350 और Bullet 500 पर बेस्ड हैं. इन बाइक्स को खासतौर पर खराब सड़कों पर चलने के लिए बनाया गया है. नई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स का नाम 1950 के दौर की पुरानी रग्ड रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स से लिया गया है ऑफ-रेस में हिस्सा लेती थीं. नई ट्रायल्स मोटरसाइकल में रेट्रो-स्क्रैम्बलर लुक है जो ओवरऑल डिजाइन को काफी जच रहा है.

साथ ही यहां डिजाइन को और बेहतर बनाने के लिए ढेरों एक्सेसरीज का भी ऑप्शन दिया गया है. रॉयल एनफील्ड Trials Works Replica 350 में 346 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, ट्विन स्पार्क, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5,250 rpm पर 19.8 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं रॉयल एनफील्ड Trials Works Replica 500 में 499 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, स्पार्क इग्निशन, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है.

ये इंजन 5,250 rpm पर 27.2 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 41.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है. Trials 350 और 500 दोनों के ही फ्रेम्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. दोनों ही बाइक्स में ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज को मैच करने के लिए थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. फेंडर्स शॉर्ट हैं और यहां पिलीयन सीट को लगेज रैक के साथ रिप्लेस किया गया है. रॉयल एनफील्ड Trials Works Replica 350 में जहां रेड फ्रेम दिया गया है तो वहीं रॉयल एनफील्ड Trials Works Replica 500 में ग्रीन फ्रेम दिया गया है. दोनों ही ऑफ-रोड बाइक्स में फ्रंट में डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS दिया गया है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com