पटना: राजधानी पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जिस कारण पुल पर लंबा जाम लग गया. दरअसल, चिरैयाटांड़ पुल पर गलत साइड से आ सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी ने दो स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार 2 लड़की सहित 3 महिलाएं से घायल हो गयी. जिसके बाद हादसे में घायल हुई महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला को शांत कराया और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी पूर्णिया के अधिकारी की है.
घटना के बाद मामला को तूल पकड़ते देख गाड़ी में बैठे अधिकारी और उनके अंगरक्षक फरार हो गये. मौजूद पुलिसकर्मी बीच सड़क पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. इसके साथ ही ड्राइवर ने भी गाड़ी को पुल पर ही छोड़ भाग निकला. घायल महिला ने बताया कि पुलिस की गाड़ी स्कॉर्पियो गलत दिशा से आ रही थी. इस दौरान सामने से आ रही उक्त महिला को धक्का मार दिया. इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गयी. वहीं, एक छात्रा को भी चोटें आयी है. मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाना मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सिर्फ गाड़ी बीच सड़क पर लगी मिली. महिलाएं भी मौके से गाड़ी की चाबी ले चली गयी थी. पुलिस गाड़ी की जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस का ये कहना है कि गाड़ी में कौन बैठा था यह जांच का विषय है.