एक्ट्रेस लीजा हेडन दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इन दिनों वह अपने मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच प्रेग्नेंट लीजा मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन रैंप वॉक पर हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आईं। इस खास मौके पर उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रैंप पर धांसू एंट्री ली, लेकिन अकेली रैंप पर उतरीं लीजा अचानक लड़खड़ा और गिरते-गिरते बचीं। हालांकि उन्होंने अपने आप को संभाला और आगे बढ़ गईं। हाल ही में अब लीजा के इस रैंप वॉक की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इस फैशन वीक के दौरान लीजा ने अमित अग्रवाल के लिए रैंप वॉक किया।
पिंक साड़ी ड्रेस में वो बेहद हॉट एंड गॉर्जियस दिख रही हैं। इसके साथ हाई हील्स, टाइट बन और मीनिमल मेकअप लीजा के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। वहीं, हार्दिक ने भी लीजा के पीछे-पीछे रैंप पर धमाकेदार एंट्री मारी। वो इस इवेंट में डार्क रेड कलर के आउटफिट में उतरे, जिसमें वो काफी कूल दिख रहे हैं। लिजा और हार्दिक शो स्टॉपर बनें। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि लीजा ने साल 2016 में अक्टूबर में डिनो लालवानी के साथ शादी कर ली थी। मई 2017 में उन्होंने अपने पहले बेटे जैक को जन्म दिया। बीते दिनों लीजा ने स्पेशल तरीके से फैंस संग प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी।