ब्रेकिंग:

रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स के साथ TVS लाया नया Apache RTR 180 बाइक, जानिए क्या है कीमत

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भारत में 2019 मॉडल TVS Apache RTR 180 बाइक को लांच कर दिया है। नई अपाचे में कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिली हैं, जिनमें रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स और रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य अपडेट्स शामिल हैं। कंपनी ने इसे दो वेरियंट में पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड TVS Apache RTR 180 की एक्स शोरूम कीमत 84,578 रुपए और अपाचे आरटीआर 180 एबीएस की कीमत 95,392 रुपए रखी गई है।
177.4 cc का इंजन 
इसमें 177.4 cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 16.62PS की पावर व 15.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इस बाइक का वजन 139 किलोग्राम है।
43 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज
कंपनी का दावा है कि अपाचे आरटीआर 180 का माइलेज 43 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं अचापे आरटीआर 180 के एबीएस वेरियंट में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है।
कलर अॉपशन्स 
2019 अपाचे आरटीआर 180 पांच रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें पर्ल वाइट, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड शामिल हैं। नई अचापे की स्टाइलिंग रेसिंग कार्बन फाइबर थीम पर आधारित है, जिस वजह से इसमें रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं।
कॉस्टमेटिक अपडेट्स
कॉस्टमेटिक अपडेट्स की बात करें, तो बाइक में डायल-आर्ट के साथ बैक-लिट स्पीडोमीटर, अल्कंटारा फिनिश सीट और इंटीग्रेटेड फ्रेम स्लाइडर्स के साथ क्रैश गार्ड दिया गया है। अब देखना होगा कि मार्केट से इस बाइक को कैसी रिस्पांस मिलती है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com