लखनऊ। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना काल में रद्द हुई ट्रेनों को एक फिर से शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी हैं। लिहाजा इसी सप्ताह से रद्द कई महात्वपूर्ण ट्रेनें शुरू होंगी। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इससे मुंबई के बाद बिहार और दिल्ली की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे के अधिकारी बताते है कि मुंबई के बाद बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। वर्तमान में चल रही दिल्ली और बिहार की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की मांग को देखते हुए आधा दर्जन ट्रेनों को बहाल कर दिया है। इस संबंध में लखनऊ रेल मंडल बहाल ट्रेनों को संचालित करने के लिए अगल-अलग तारीखों की घोषणा की है।
इन तारीखों में शुरु होगी रद्द ट्रेनें
- 23 जुलाई से से गरीब नवाज स्पेशल
- 26 जुलाई से आम्रपाली स्पेशल ट्रेन
- 27 जुलाई से मलदा टाउन-आंनद विहार
- 28 जुलाई से गोरखपुर-लोकमान्य तिलक
- 29 जुलाई से अमृतसर से कटिहार स्पेशल
2 अगस्त से चलेगी वरूणा एक्सप्रेस
सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने बहाल कर दिया है। पहले इस ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से प्रस्तावित रहा। जिसे तकनीकी कारणों से यह ट्रेन दो अगस्त से चलेगी। ट्रेन नंबर 05074 टनकपुर से सिंगरौली दो अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी। वहीं 05076 टनकपुर से शक्तिनगर 3 अगस्त से व 05075 शक्तिनगर से टनकपुर चार अगस्त से चलेगी।
पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु, जनरल यात्रियों को सुविधा
लखनऊ से कानपुर, लखनऊ से फैजाबाद, लखनऊ से वाराणसी, लखनऊ से प्रतापगढ़, लखनऊ से सीतापुर व प्रतागढ़ से वाराणसी ट्रेनें शुरु की गई है। इन ट्रेनों में यात्रियों को आरक्षण टिकट लेकर सफर कर सकते है। क्योंकि कोविड काल में कंफर्म टिकट वाले यात्री से ट्रेनों में सफर करने के लिए मान्य है।