लखनऊ। इलाहाबाद शताब्दी एक्सप्रेस को पटरी पर लाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। टाइमिंग, किराए, रूट से लेकर फ्लेक्सी प्राइसिंग आदि से रेलवे अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि लखनऊ से इलाहाबाद के लिए एक हाई स्पीड व लग्जरी ट्रेन चलाने की मांग कुंभ से पहले उठ रही थी। इस संबंध में कई बैठकें भी हुईं, लेकिन ट्रेन चलाने पर सहमति नहीं बन सकी थी। वहीं अब ट्रेन संचालन के लिए रास्ते साफ हो रहे हैं।
दोनों शहरों के बीच लंबे समय से प्रस्तावित और लगातार टल रही शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन साल के अंत तक शुरू हो सकता है। वहीं इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। साथ ही प्रशासन का दावा है कि लखनऊ से इलाहाबाद के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। रूट पर डबलिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होते ही ट्रेन को पटरी पर लाने की तैयारी है। इलाहाबाद से ऊंचाहार और रायबरेली से लखनऊ के बीच रेलमार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है। जबकि ऊंचाहार से रायबरेली के बीच विद्युतीकरण का काम जल्द पूरा करने का लक्ष्य है। रायबरेली से लखनऊ तक रेलवे लाइन की डबलिंग हो चुकी है और इलाहाबाद से फाफामऊ की डबलिंग भी जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी ।