ब्रेकिंग:

रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रैक्टर चालक का शव, फैली सनसनी, मामले की जांच कर रही पुलिस

सोनभद्र। विढमगंज के हिराचक गांव स्थित लामी पहाड़ी के समीप रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक्टर चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिराचक गांव से थोड़ी दूर लामी पहाड़ी के पास ट्रैक पर सुबह के समय एक शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव हिराचक गांव निवासी सुनील कुमार (35) की है। थोड़ी देर में पहुंचे सुनील के परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था।

गुरुवार से ही घर नहीं आया। जब ट्रैक्टर मालिक से उसके बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। सुनील के भाई संजय कुमार ने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कहीं ट्रैक्टर पलट गया। इससे सुनील की दबकर मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए रातभर शव को कहीं और रखा और भोर में ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उधर, घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों के आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com