फर्रुखाबाद। रविवार तड़के रेलवे ट्रेक के निकट मछली विक्रेता का शव पड़ा होनें से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी 20 वर्षीय दिनेश पुत्र शिवलाल बाथम शव सातनपुर गाँव के निकट बने अंडरपास के निकट पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक के पिता शिवलाल बाथम मौके पर आ गये। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश यादव आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने जाँच पड़ताल की।
मृतक के पिता दिनेश नें पुलिस को बताया की बीते शनिवार को दोपहर बाद दिनेश घर से खाना खाकर निकल गया था। उसके पास ढाई हजार की नकदी और मोबाइल भी था। जो मौके पर नही मिला। बदन पर शर्ट या बनियान भी नही थी। केबल लोअर पहने था। उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की। मृतक की माँ मलौना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी 20 वर्षीय दिनेश पुत्र शिवलाल बाथम शव सातनपुर गाँव के निकट बने अंडरपास के निकट पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी।