जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर रेलवे क्रासिग के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। उधर, केराकत कोतवाली इलाके में कार के धक्के से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी जिले आजमगढ़ के बरदह थाना इलाके के रवनियां गांव की लालती देवी (40) पत्नी राम भरत यादव मायके सरायख्वाजा थाना के जासोपुर गांव आई थी। गुरुवार को दोपहर राम भरत बाइक से पत्नी को लेकर घर जा रहा था। आदमपुर रेलवे क्रासिग के पास पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया।
बाइक से गिरी लालती देवी की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सहित सड़क किनारे खड्ड में चले जाने से राम भरत घायल हो गया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव कार के धक्के से बाइक सवार हरिश्चंद्र राम निवासी गड़खरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार को दोपहर राम भरत बाइक से पत्नी को लेकर घर जा रहा था। आदमपुर रेलवे क्रासिग के पास पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया। बाइक से गिरी लालती देवी की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सहित सड़क किनारे खड्ड में चले जाने से राम भरत घायल हो गया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव कार के धक्के से बाइक सवार हरिश्चंद्र राम निवासी गड़खरा गंभीर रूप से घायल हो गया।