बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों कैटरीना सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, शनिवार रात मुंबई में जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेसड अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस समारोह में बॉलीवुड की कई जाने-माने स्टार्स पहुंचे। इस अवॉर्ड नाइट में कैटरीना कैफ ने भी अपनी हुस्न के जलवे बिखेरते। हाल ही में अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कैटरीना रेड कलर के स्टाइलिश ब्लेजर के साथ मैचिंग ट्राउजर पहने हुए नजर आईं।उनकी बोल्ड अदाएं देख आपकी सांसे थम जाएंगी। फैंस कैटरीना के इस लुक पर काफी लाइक और कमेंट्स भी कर रहे हैं। इन तस्वीरों में वो ग्लैमरस अंदाज से कहर ढा रही हैं। इस इवेंट में वो न्यू और डिफरेंट लुक में नजर आईं। बता दें कि कैटरीना खूबसूरत और हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं और वो हर बार अपने हॉट फोटोशूट के जरिए ये साबित कर देती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टा पर तकरीबन 22.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2019 में कैटरीना की झोली में दो बड़े बजट की फिल्में हैं। एक तरफ जहां वो सलमान खान के साथ श्भारतश् में नजर आएंगी, तो वहीं रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म में भी काम करने वाली है। भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कैटरीना और सलमान के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही भी हैं।
रेड आउटफिट में कैटरीना का कहर, तस्वीरों में साफ दिखे क्लीवेज
Loading...