
लखनऊ। जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘रूही’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में उम्मीदों पर खरी उतरी है।
कोरोना महामारी के बीच पहली बड़ी रिलीज ‘रूही’ ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
फिल्म को गुरुवार को महाशिवरात्रि के त्यौहार पर रिलीज किया गया था।
ओपनिंग डे पर ‘रूही’ के मिले रेस्पॉन्स से इंडस्ट्री में भी खुशी है।
यह फिल्म 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
पहले दिन की कमाई में मल्टीप्लेक्स ऑडियंस का बड़ा योगदान रहा है।
मल्टीप्लेक्सेज में फिल्म ने पहले दिन 1.89 करोड़ रुपये कमाए हैं।
हालांकि, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और छोटे शहरों में फिल्म को अभी भी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स 45 करोड़ में बिक गए थे।
सैटेलाइट राइट्स 25 और म्यूजिक राइट्स तकरीबन 20 करोड़ में गए हैं।
फिल्म की लागत महज 30 करोड़ है।
ऐसे में फिल्म पहले से ही 60 करोड़ के फायदे में है।
जियो स्टूडियो की एसएफओ प्रियंका चौधरी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि पूरे भारत में दर्शक इतने प्यार और सकारात्मकता के साथ जवाब दे रहे हैं।
यह फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।
जीयो स्टूडियो चेंजमेकर बनकर गौरवांवित महसूस कर रहा है।