ब्रेकिंग:

रूस में गहराया दवा संकट, यूक्रेन पर हमले की कीमत चुका रहे रूसी लोग

मास्को। यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण रूस में कई जरूरी दवाओं की कमी हो गई है। युद्ध शुरू होने से पहले ही लोग रूस में अपने परिजनों, दोस्तों को सूचित कर रहे थे और सोशल मीडिया पर ऐसे संदेश डाल रहे थे कि प्रतिबंधों की आशंका के कारण जरूरी दवाएं घर में खरीद कर रख लेनी चाहिए। समय बीतने के साथ मास्को और कुछ अन्य शहरों में दुकानों में कई दवाएं तेजी से खत्म होती गईं।

अपने पिता के लिए, रक्त को पतला करने की दवा ढूंढ रहे कजान के एक निवासी ने मार्च में कहा था, ‘‘शहर में एक भी जरूरी दवा उपलब्ध नहीं है।’’ रूस में विशेषज्ञों और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दवाइयों की कमी अस्थायी है लेकिन कुछ विशेषज्ञ चिंतित हैं कि उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं रूसी बाजार से गायब हो जाएंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों से आपूर्तिकर्ताओं में घबराहट और आपूर्ति से जुड़ी कठिनाइयों के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

मास्को में हॉस्पिटल नंबर 29 में हृदय रोग गहन देखभाल इकाई के प्रमुख डॉ. एलेक्सी एरलिक ने कहा, ‘‘(दवा की) किल्लत हो सकती है। हालांकि यह समस्या कितनी गंभीर होगी, यह नहीं पता।’’ युद्ध शुरू होने के बाद मार्च की शुरुआत से ही ऐसी खबरें आने लगीं कि रूस के लोगों को कुछ खास प्रकार की दवा मिलने में कठिनाई आ रही है। रूस के क्षेत्र दागिस्तान में मरीजों के हितों के लिए काम करने वाले समूह ‘पेशेंट मॉनिटर’ को मार्च के दूसरे सप्ताह से इस तरह की किल्लत की शिकायतें मिलने लगी।

‘पेशेंट मॉनिटर’ के प्रमुख जियाउतदीन उयासोव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में सरकार संचालित 10 बेहद जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बारे में जांच की और उन्हें इनका पर्याप्त भंडार नहीं मिला। उयासोव ने कहा कि जब उन्होंने आपूर्ति करने वालों से पूछा कि दवाएं कब तक उपलब्ध हो पाएंगी तो इस बारे में उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हड़बड़ी में लोगों के ज्यादा मात्रा में दवाएं खरीदकर घर में रख लेने से इनकी किल्लत हुई है। एरलिक ने कहा, ‘‘जिन मरीजों का मैंने उपचार किया है, उनमें से कई के पास रक्तचाप संबंधी दवाएं नहीं थीं।’’

कई शहरों में इंसुलिन, थॉयराइड की दवा, बच्चों के लिए दर्द निवारक दवाओं की आपूर्ति भी तेजी से घटती जा रही है। चिकित्सा कर्मियों के लिए काम करने वाले रूस के ऑनलाइन संगठन वार्ची डॉट आरएफ ने मध्य मार्च में एक सर्वेक्षण किया और कहा कि एंटी-इनफ्लामेटरी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, एंटीपीलेप्टिक और एंटी कोनवुल्सेंट समेत 80 से अधिक किस्म की दवाओं की किल्लत है। इस बीच, रूस के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के नियामक रोस्जद्रावनादजोर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘‘दवा बाजार की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, हड़बड़ी में दवाएं खरीद कर रखने की प्रवृत्ति घट रही है।’’

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com