ब्रेकिंग:

रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन का यूपी में दिवाली के बाद ट्रायल

अशाेक यादव, लखनऊ। कानपुर में अब रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन का भी ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल होगा। यह दिवाली बाद मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। इसके लिए 250 वॉयल आ गए हैं। आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर से हरी झंडी मिलने के बाद इस वैक्सीन का तीसरा ट्रायल भारत में किया जा रहा है। इसके लिए फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डी से करार किया गया है। जीएसवीएम की एथिक्स कमेटी ने मंजूरी दे दी है।

इस ट्रायल में 18 से 65 साल तक के बुजुर्गों शामिल किए जाएंगे। 200 वालंटियरों को डोज दी जाएगी। दूसरी डोज 21 दिन बाद लगाई जाएगी। वैक्सिनेशन के 21 दिन बाद इनका एंटीबॉडीज टाइटर टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट के लिए सैंपल आईसीएमआर,  फार्मा कंपनी और रूस के साथ भारत बायोटेक को भी भेजा जाएगा। जीएसवीएम के डॉक्टर वालंटियरों पर उसके प्रभावों पर शोध भी करेंगे जो करीब सात महीने तक चलेगा।

आपको वैक्सीन लगवाना है तो मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के सहायकों के दो नंबर भी जारी किए गए हैं जिनमें फोन कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 8090609630 और 8707574418 पर पंजीकरण कराया जा सकता है। 

ट्रायल में देश में 12 संस्थानों में जीएसवीएम के साथ ही क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, केईएम हॉस्पिटल पुणे, जेएसएस हॉस्पिटल मैसूर,  केएलई बेलगांव, पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पुडुचेरी को भी शामिल किया गया है। 

डायबिटीज, अन्य बीमारियां जैसे हार्ट, कैंसर, किडनी आदि से ग्रसित लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा। जिनके घर में कोई सदस्य कोरोना ग्रसित हो गया तो उसे निगेटिव होने के 14 दिन के बाद ही शामिल किया जाएगा। 

कानपुर में आईसीएमआर की बनी कोरोना वैक्सीन (बीबीवी 152 कोविड वैक्सीन) का प्रखर हॉस्पिटल में 75 वालंटियरों पर दो बार ट्रायल पूरा हो चुका है। 

डॉ.सौरभ अग्रवाल, चीफ गाइड वैक्सीन ट्रायल टीम, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का कहना है कि एथिक्स कमेटी ने रूसी वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। वालंटियरों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। इसी महीने के दूसरे पखवारे से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।  

प्रो.आरबी कमल, प्राचार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रूसी वैक्सीन का ट्रायल करने जा रहा है। सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। कानपुर शहर के लिए यह गौरव के बात है। हैलट में वालंटियरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जरूरत पड़ी तो संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com