बॉलीवुड के दबंग खान का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है लेकिन 53 साल की उम्र में भी वह अब तक कुवांरे हैं। उनकी शादी का हर कोई इंतजार कर रहा है। चलिए असल में ना सही लेकिन शायद वह फिल्म भारत में शादी जरुर करने वाले हैं। दरअसल, बीते दिनों मालटा में भारत की शूटिंग से कैटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हुई थीं ।जिसमें कैटरीना व्हाइट गाउन पहने हुए नजर आईं थीं। इस तस्वीर को देखकर फैंस का मानना था कि ये किसी ड्रीम सीक्वंस या शादी सीक्वंस की तैयारी है। व्हाइट गाउन पहने हुए कैट सलमान की मां सलमा खान को हग किए हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर को देख दोनों को सास बहु भी कह दिया था।
बॉलीवुड में एक समय सलमान और कैटरीना के प्रेम के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। सलमान और कैटरीना के फैंस भी इस जोड़ी को काफी पसंद करते थे। खबरें तो यहां तक आई थीं कि दोनों शादी कर लेंगे। लेकिन यह जोड़ी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और 2010 में कैटरीना सलमान को छोड़कर रणबीर कपूर को डेट करने लगीं। बीते दिनों मालटा में भारत की शूटिंग से कैटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हुई थीं ।जिसमें कैटरीना व्हाइट गाउन पहने हुए नजर आईं थीं। इस तस्वीर को देखकर फैंस का मानना था कि ये किसी ड्रीम सीक्वंस या शादी सीक्वंस की तैयारी है। व्हाइट गाउन पहने हुए कैट सलमान की मां सलमा खान को हग किए हुए नजर आ रही हैं।