लखनऊ। आज लखनऊ के बरावन कलां, हरदोई रोड स्थित त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज में प्रयागराज से लोकसभा सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रो। रीता बहुगुणा जोशी द्वारा बालिका स्वच्छता हेतु ग्रामीण छात्राओं को जागरूक करने के लिए विवेकानंद समता फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थापित “सेनेटरी पैड नैपकिन डिस्पेंसिंग यूनिट एवं डिस्पोजल यूनिट” का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बालिका माहवारी हेतु काउन्सलिंग सत्रों का भी आयोजन किया गया। जिसमे परामर्शक ज्योति किरण खरे ने बालिकाओं के माहवारी से जुड़े से तमाम प्रश्नों का उत्तर दिया। डॉ. जोशी ने बताया कि बालिका स्वच्छता के लिए केवल शहरों तक सीमित रहने वाली पहल अब ग्रामीण क्षेत्र तक आ चुकी है।
विवेकानंद समता फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण बालिका स्वच्छता को लेकर की गयी यह पहल निःसंदेह दूर तक जाएगी और भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। जब संगठन ऐसे अनोखे कार्यक्रम का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आया तो मैं कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए तुरंत सहर्ष तैयार हो गयी क्योंकि बालिकाओं से जुड़ा हर मुद्दा समाज का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने यह कहते हुए बात आगे बढ़ाई कि इस आन्दोलन के लिए संगठन का सूत्र वाक्य सराहनीय है कि स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका समृद्ध भारत। अगर हमें भारत को समृद्ध बनाना है तो बालिका स्वच्छता पर जरूर ध्यान देना होगा। विवेकानंद समता फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष हिन्दवी ने बताया कि अभी तक स्वच्छता और स्वास्थ्य की बयार ग्रामीण जीवन तक नहीं पहुंची है। अभी भी माहवारी के कारण बालिकाओं का स्कूल ड्रॉप रेट ज्यादा है। इसीलिए हमने ग्रामीण बालिकाओं के स्वास्थ्य पर अपना ध्यान केन्द्रित किया जिससे उन्हें सब्सिडाइज्ड रेट पर सेनेटरी नैपकिन मिल सके और उसका डिस्पोजल भी आसानी से किया जा सके। हम इस संवेदनशील मुद्दे पर छात्रों को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि हम प्रत्येक ग्रामीण विद्यालय में ऐसी मशीनों को स्थापित कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित नीलांश फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में ऐसे काम होते रहने चाहिए। इनसे पता चलता है कि हम आधी आबादी के लिए कितने अधिक संवेदनशील है। यह काम ग्रामीण बालिका स्वच्छता के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए यह एक उपलब्धि है कि यहाँ विवेकानंद समता फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं की स्वच्छता के लिए इन मशीनों को स्थापित किया गया। स्वागत संबोधन विद्यालय के प्राचार्य निर्मल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन रतन श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मनीष दद्दा, रत्नाकर, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मनीष एडवोकेट, मनीष सच्चिदानंद, खुशवंत सिंह, संदीप सिंह, मानस मिश्र, सुष्मिता शाही, यश, तन्मय, विवेक, अभय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ। रोहित मिश्र द्वारा किया गया।