तेहरान: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर ने शनिवार को चेतावानी दी है कि जो भी देश ईरान पर हमला करेगा, वह अपने क्षेत्र को संघर्ष की ‘मुख्य युद्धभूमि बनते देखेगा। गार्ड्स के कमांडर हुसैन सलामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जो भी अपने देश को मुख्य युद्धभूमि बनते हुए देखना चाहते हैं, वह आगे बढ़ सकते हैं। सलामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम ईरान की भूमि पर किसी तरह का युद्ध नहीं होने देंगे। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। सऊदी अरब की तेल कंपनी अरैमको के दो संयंत्रों पर बीते शनिवार को हुए ड्रोन हमले के बाद ईरान पर अमेरिका द्वारा एक बार फिर सैन्य कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसके संकेत देते हुए कहा, हम जानते हैं कि अपराधी कौन है? लेकिन इसकी पुष्टि होने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, हमले की जिम्मेदारी ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने ली है। इसके बाद से सऊदी अरब और अमेरिका ने इसके लिए ईरान को दोषी ठहराया है। वहीं ईरान इन्कार कर रहा है। अमेरिका का दावा है कि उसके पास ईरान के खिलाफ सबूत हैं। ट्रंप प्रशासन ने सेटेलाइट से ली गई कई तस्वीरें जारी की हैं। अधिकारियों का कहना है, तस्वीरों से साफ है कि सऊदी तेल संयंत्रों पर उत्तर पश्चिम की ओर से हमला किया गया था। यानी हमला यमन की ओर से नहीं, बल्कि फारस की खाड़ी, इराक या ईरान की ओर से किया गया था।
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की चेतावनीः जो भी देश ईरान पर हमला करेगा, बनेगा ‘मुख्य युद्धभूमि
Loading...