ब्रेकिंग:

रिलेशनशिप : शादी के बाद अपने पार्टनर से कहें ये बातें, रिश्ता हमेशा रहेगा प्यार भरा

जब दो प्यार करने वाले शादी करते हैं तो वे खूबसूरत रिश्ते में बंध जाते हैं और इसके साथ ही बहुत कुछ उनकी जिंदगी में बदलता है। लेकिन इस बदलाव में अगर आपने प्यार जताने का तरीका भी बदल दिया है तो ये ठीक नहीं है। भले ही आप शादी के बाद खर्चों को संभालने और नई जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गए हो लेकिन अपने पार्टनर को ये सात प्यार भरी बातें जरुर कहें। देखिएगा इन शब्दों का असर जादू की तरह होगा।

आई लव यू

इन तीन शब्दों का असर तो आपने शादी के पहले देखा ही होगा। इन्हीं तीन शब्दों का ही तो असर है कि आप जिसे चाहते हैं वो आपके साथ हैं। तो फिर शादी के बाद आपने पार्टनर के सामने ये जताना कैसे छोड़ दिया कि आप उन्हें कितना चाहते हैं। अगर आपको भी नहीं याद आ रहा कि अंतिम बार आपने अपने पार्टनर को “आई लव यू”कब कहा था तो  आज ही अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करें।

तारीफ भी है जरुरी

ऑफिस और घर में संतुलन बनाते-बनाते क्या आपको भी अपने पार्टनर के लिए वक्त नहीं मिलता। लेकिन थोड़ा समय निकालकर अपने साथी की तारीफ जरुर करें। तुम कितनी सुंदर लग रही हो या आज आप बहुत हैंडसम लग रहें हैं जैसी तारीफ के शब्द बोलने में आपको कितना समय लगेगा। लेकिन इन छोटे से लफ्जों का असर बहुत गहरा होता है।

मैं हमेशा साथ रहूंगा

भागदौड़ भरी जिंदगी में जरुरी नहीं की आप हमेशा साथ रहें। ऐसे में अकेलापन हर किसी को परेशान कर सकता है। लेकिन अपने पार्टनर से ये कहना कभी न भूलें कि आप हमेशा उसके साथ हैं। इन शब्दों से एहसास होता रहेगा कि भले ही वो आपसे दूर हैं लेकिन आपका ख्याल उसे हमेशा है।

देखभाल भी है जरुरी

अपने पार्टनर की परवाह तो सभी करते हैं लेकिन अगर आप अपनी इसी देखभाल को शब्दों या अपने भावनाओं से जाहिर करेंगे तो आपके पार्टनर को दूसरी ही खुशी होगी।

सरप्राइज

अपने रिश्ते को जीवंत रखने के लिए जरुरी है कि एक दूसरे को छोटा ही सही पर सरप्राइज दें। ये सरप्राइज कुछ भी हो सकता है चाहे वो पार्टनर के पसंद का खाना बनाना हो या उसके पसंद के फूल लाना। ये सरप्राइज आपके पार्टनर को जरुर खुशी देंगे।

डेट पर जाएं

आप अपनी शादी के बाद भी तो अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं। एक बार अपने पार्टनर से डेट के लिए जरुर कहें देखे वो अपनी सारी मीटिंग को कैंसल करके कैसे आपके साथ पुरानी यादों को ताजा करने के लिए डेट पर जाएंगे।

 

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com