बदलते समय और सोच के साथ महिला और पुरुष दोनों की भूमिका बदली है। आज के वक्त में महिलाएं भी अपने करियर के लेकट चिंतित रहती हैं और नौकरी पेशे में है। ऐसे बहुत सारे कपल हैं जो वर्किंग हैं। हालांकि दोनों के वर्किंग होने के कारण अधिकांश घरों में इसका प्रभाव उनके प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जीवन पर भी पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप दोनों पार्टनर वर्किंग हैं तो अपनी लाइफ को कैसे मैनेज करें।
घर के कामों को जेंडर के हिसाब से ना बांटें
आप दोनों पार्टनर को समझना होगा कि लड़का होने का मतलब यह नहीं कि आप घर के काम नहीं कर सकते। और आप महिला होने के नाते आप बाहर का काम नहीं कर सकती। काम को नजरिए से देखिए और जो भी उस वक्त फ्री बैठा हो वह दूसरे की काम को पूरा करने में सहायता करें। इससे घर का काम मिलजुल कर जल्दी होगा और आपकी परेशानियां खत्म होंगी।वीकेंड्स पर बाहर घूमें
अगर आप दोनों पार्टनर वर्किंग हैं और वीकेंड्स के दिन घर का काम करते हैं या आराम करते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें। अपने वीकेंड्स पर केवल पार्टनर को वक्त दें। उनके साथ टाइम बिताएं, बाहर घूमें। हो सके तो एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर के साथ जाएं। इससे दोनों की जिंदगी में खुशी होगी।
पति-पत्नी दोनों बच्चे का ख्याल रखें
आप दोनों वर्किंग होने के साथ-साथ माता-पिता भी हैं तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। ऐसे में आपको अपनी लाइप को मैनेज करना बहुत जरुरी है। क्योंकि इसका प्रभाव आपके बच्चों पर पड़ सकता है। आप दोनों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑफिस से आने के बाद दोनों लोग बच्चों के साथ वक्त बिताएं।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखें
अगर आप दोनों पार्टनर वर्किंग हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखें। घर-परिवार के साथ होते हुए ऑफिस का काम लेकर ना बैठें।
रिलेशनशिप : वर्किंग कपल्स अपनाएं ये टिप्स, अपने शादीशुदा जीवन को बनाएं खुशहाल
Loading...