ब्रेकिंग:

रिलेशनशिप: लड़की को करना है इम्प्रेस तो जानिए पहली डेट में क्‍या करें क्‍या न करें

आज के दौर में लड़के-लड़कियों का डेट पर जाना एक आम बात है। शादी या किसी रिलेशनशिप पर जाने से पहले लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए डेट पर जाना पसंद करते हैं। क्योंकि डेट पर जाने से एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को जानने का मौका मिलता है। वैसे तो डेट पर जाना एक वेस्टर्न कल्चर है, लेकिन युवा इसे बेहद पसंद करते है। धीरे-धीरे अब डेट पर जाने को पारिवारिक मंजूरी मिलने लगी है। अगर आप भी किसी लड़की के साथ पहली बार किसी डेट पर जा रहे हैं, तो आज हम आपको को लड़की को इम्प्रेस करने के टिप्स बता रहे हैं जिससे लड़की आपसे पहली बार मिलने पर ही इंप्रेस हो जाए। पहली डेट में क्या करें 
1. पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं
2. सरप्राइज या कोई गिफ्ट दें
3. लड़की की पसंद का खाना या ड्रिंक ऑर्डर करें
4. लड़की को भी बोलने का मौका दें
5. लड़की के लुक या किसी बात की तारीफ करें
लड़की को इम्प्रेस करने के टिप्स : पहली डेट में क्या न करें 
1. लड़की के करीब जाने की कोशिश न करें
2. स्मोकिंग और ड्रिंक करने से बचें
3. लड़की के सामने एब्यूजिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करने से बचें
4. लड़की से ऊंची आवाज में बात न करें
5. अपने स्टेटस का शो ऑफ करने से बचें
ध्यान रखें कुछ बातें-
डेट के वेन्यू का चुनाव करते हुए अपनी और पार्टनर की सुरक्षा का ख्याल रखें। कभी भी सुनसान, एकांत या अजनबी जगह का चुनाव न करें। रेस्तरां जा रहे हों तो वहां का माहौल देख लें कि वहां कैसा क्राउड है, वह फैमिली रेस्तरां है या नहीं। किसी पार्क में जा रहे हैं तो आसपास का माहौल जरूर परख लें।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com