शादी के कुछ सालों बाद ही पत्नियों को इस बात की शिकायत रहती है कि उनके पति इग्नोर करने लगे हैं। उनके तरफ अब ध्यान भी नहीं देते हैं। अगर आपकी भी यही शिकायत है तो पहले उनके इग्नोर करने का कारण ढूंढें। और पता करें कि आखिर किन कारणों से वह आपको इग्नोर कर रहे हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका भी पति इग्नोर कर रहे हैं तो ये टिप्स जरुर अपनाएं।
क्वालिटी टाइम बिताएं
अधिकांश पति अपनी पत्नी को इसलिए भी इग्नोर करना शुरू कर देते हैं क्योंकि वह दिनभर काम में ही व्यस्त रहती हैं। साथ ही उन्हें टाइम भी नहीं देती। अगर आपके साथ भी यही शिकायत है तो आप सबसे पहले पति के घर आने से पहले घरेलू काम का निपटारा कर लें। ताकि उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें। इसके अलावा हफ्ते में दो से तीन बार बाहर घूमने जाएं। अगर आप उन्हें अपना समय देंगी तो वह आपको इग्नोर नहीं करेंगे।स्वादिष्ट खाना बनाएं
कहा जाता है कि पति के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर जाता है। इसलिए आप उनका ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए उनके लंच बॉक्स में मनपसंद व स्वादिष्ट खाना पैक करें। अगर आपके पास सुबह में वक्त नहीं है तो उनके लिए डिनर में स्वादिष्ट खाना तैयार करें।
तारीफ करें
पत्नियों की तरह पति का भी हक बनता है तारीफ सुनने का। इसलिए सुबह उठते वक्त व रात को सोते वक्त उनकी तारीफ करें। उनसे प्यार का इजहार करें। उन्हें बताएं की उनकी वजह से लाइफ कितनी अच्छी हो गई है। इसके अलावा उनकी तारीफ करते वक्त पर्सनैलिटी का ध्यान जरुर रखें।
रोमांटिक हो जाएं
घर की जिम्मेदारियां और ऑफिस के तनाव के चलते कई बार पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं। इसलिए लाइफ में रोमांस का तड़का भी लगाना जरुरी है। अगर रोमांस की पहल पति नहीं कर रहे हैं तो आप खुद करें।
रिलेशनशिप :अगर आपका पति करने लगा है इग्नोर तो इस तरह से लगाएं रोमांस का तड़का
Loading...