बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘फ्राड सइयां’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में अरशद वारसी काफी रंगीले अंदाज में दिख रहे हैं। इसमें अरशद एक नहीं बल्कि कई लड़कियों संग इश्क फर्मा रहे है। लेकिन आखिर में कुछ ऐसा होता है रिलीज हुआ फिल्म फ्रॉड सइयां का टीजर, रंगीले अंदाज में दिखे अरशद वारसी कि अरशद पकड़े जाते है। फिल्म का टीजर बेहद ही मजेदार है। बता दें कि फिल्म फ्रॉड सइयां में नजर आने वाले रीमेक गाने छम्मा छम्मा की पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ये गाना फिल्म चाइना गेट का पहले उर्मिला मां मातोडकर पर फिल्माया गया था। अब यह गाना एली एवराम पर फिल्माया गया है। फ्रॉड सइयां एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन आखिर में कुछ ऐसा होता है कि अरशद पकड़े जाते है। फिल्म का टीजर बेहद ही मजेदार है। बता दें कि फिल्म फ्रॉड सइयां में नजर आने वाले रीमेक गाने छम्मा छम्मा की पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ये गाना फिल्म चाइना गेट का पहले उर्मिला मां मातोडकर पर फिल्माया गया था। अब यह गाना एली एवराम पर फिल्माया गया है। फ्रॉड सइयां एक कॉमेडी फिल्म है
रिलीज हुआ फिल्म फ्रॉड सइयां का टीजर, रंगीले अंदाज में दिखे अरशद वारसी
Loading...