साउथ एक्टर रजनीकांत की फिल्म पेट्टा बीते दिन ही तमिल भाषा में रिलीज हुई। वहीं आज यह फिल्म हिंदी में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो गुरुवार को जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई उसके कुछ घंटे बाद लीक हो गई। इस फिल्म का एचडी प्रिंट में फ्री डाउनलोड होने का दावा किया जा रहा है। इससे फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिल्म की टीम ने इस पर जल्द ही एक्शन लिया। इसके खिलाफ क्शन लेकर सारे लिंक हटाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि तमिल रॉकर्स वेबसाइट नई फिल्म के एचडी प्रिंट के लिए चर्चा में रहता है। बता दें कि इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी रिलीज के बाद ही लीक हो गई थी। इस दौरान करीब 12 हजार वेबसाइट्स को ब्लॉक किया गया था ताकि फिल्म को लीक के नुकसान से बचाया जा सके, लेकिन तमिल रॉकर्स नाम की वेबसाइट ने फिर भी फिल्म को लीक कर दिया था। फिल्म पेट्टा की बात करें तो यह 2800 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा विजय सेतुपति, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सिमरन, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, बॉबी सिम्हा और तृषा जैसे कई बड़े स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं।