ब्रेकिंग:

रिलायंस जियो को बराबरी से टक्कर दे रहा Airtel ,लाया ये खास ऑफर, मिलेगा 1 हजार का कैशबैक

भारती एयरटेल हर जगह पर रिलायंस जियो को बराबरी से टक्कर दे रहा है, चाहे वो टैरिफ/ डेटा प्लान्स हों या ब्रॉडबैंड सर्विस या हॉटस्पॉट सेगमेंट. एयरटेल ने JioFi से मुकाबले के लिए कई बार अपने 4G हॉटस्पॉट की कीमत में बदलाव किया है. अबकी बार कंपनी ने कैशबैक भी देना शुरू किया है. कंपनी एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है. इस ऑफर के जरिए Airtel 4G हॉटस्पॉट को JioFi की तुलना में ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बनाया जा रहा है. याद के तौर पर बता दें 4G हॉटस्पॉट की कीमत को घटाकर 999 रुपये कर दिया गया था. हालांकि बाद में कीमत को बढ़ाकर वापस से 2,000 रुपये कर दिया गया था.

बहरहाल कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले आपको 2,000 रुपये में हॉटस्पॉट डिवाइस को खरीदना होगा. इस डिवाइस को खरीदने के बाद एयरटेल 4G हॉटस्पॉट यूजर्स को डिवाइस को 399 रुपये या 499 रुपये के डेटा प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा. साथ ही हॉटस्पॉट के ग्राहकों को ऐक्टिवेशन फीस के तौर पर 300 रुपये का भी भुगतान करना होगा. एक बार डिवाइस खरीदने के बाद आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं और 399 रुपये या 499 रुपये के किसी प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. इसके बाद आपको 1,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त हो जाएगा. ये जानकारी टेलीकॉम टॉक के हवाले से मिली है. ये कैशबैक अमाउंट आपके पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा, जिसका उपयोग आप फ्यूचर बिलिंग के लिए कर सकते हैं.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com