लखनऊ : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मौजूदा वित्त को वर्ष की दूसरी तिमाही में रेकॉर्डतोड़ मुनाफा दर्ज किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस को 9,516 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ा मुनाफा है। सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी के लाभ में 17.4 फीसद का इजाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 8,109 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 54.5 फीसद बढ़कर 156,291 करोड़ रुपये हो गया।डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल में मालिकाना हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी: इसके साथ ही कंपनी ने डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल एंड डेटाकॉम में हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबर पर मुहर लगा दी। रिलायंस 5,230 करोड़ रुपये में दोनों कंपनियों में मालिकाना हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘रिलायंस सेबी के नियमों के तहत प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिए 2,045 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसके बाद डेन नेटवर्क्स में 245 करोड़ रुपये के जरिए प्रोमोटर्स की 66 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी।’ इसके साथ ही कंपनी हैथवे में 51.3 फीसद हिस्सेदारी के लिए प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिए 2,940 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड में अल्पांश शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर लाएगी। जीटीपीएल संयुक्त उद्यम है, जिसमें हैथवे (37.3 फीसद हिस्सेदारी) के साथ हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम लिमिटेड की हिस्सेदारी है।