जम्मू/श्रीनगर: रियासत में बुधवार को मौसम फिर बिगड़ गया। राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई। घाटी के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से दिन का पारा सामान्य से 4 से 6 डिग्री नीचे चला गया है। रामबन के मंकी मोड़ इलाके में पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे बंद रहा। मौसम विभाग श्रीनगर ने वीरवार को जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। कश्मीर में चिल्ले कलां के खत्म होने साथ बुधवार को फिर बर्फबारी हुई। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुबह हल्की बर्फबारी हुई। इसके बाद दिन भर हल्की बारिश जारी रही। यहां दिन का पारा सामान्य से 4.1 डिग्री गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। विश्व विख्यात पर्यटक स्थल गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, जोजीला पास, साधना टाप, राजदान पास, पीर की गली, शोपियां, कुलगाम, बारामुला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा आदि जिलों के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। जिला उधमपुर के पर्यटक स्थल नत्थाटाप, पत्नीटाप सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में सफेद चादर बिछी। पुंछ जिला में साबजियां, लोरन और सुरनकोट के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई। राजोरी जिला के पीरपंजाल के पहाड़ों और कठुआ के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी हुई। जम्मू में दिनभर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई। यहां दिन का तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री गिरकर 15.1 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कई जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
कश्मीर के संभागीय प्रशासन ने वीरवार शाम तक अनंतनाग, बारामुला, बड़गाम, कुलगाम, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गांदरबल, कारगिल, लेह जिले में हिमस्खलन की चेतावनी दी है। जिला उपायुक्तों को संबंधित जिलों में सभी जरूरी आपात प्रबंधन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।