ब्रेकिंग:

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे तेजप्रताप यादव

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का हाल लेने के लिए उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को रांची अस्पताल पहुंचे। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्होंने दिन का खाना छोड़ दिया था। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। बिहार में महागठबंधन की अगुआई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल को पहली बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की अनुपस्थिति लाेकसभा चुनाव में बहुत नुकसानदायक रही और तेजस्वी यादव की तमाम कोशिशों के बावजूद राजद का सूपड़ा साफ हो गया।

पार्टी की अप्रत्याशित हार के बाद से लालू काफी तनाव में थे और दिन का खाना तक छोड़ दिया था। उनकी दिनचर्या बिगड़ गई थी और ठीक से नींद भी नहीं ले पा रहे थे। हालांकि चार-पांच दिनों के बाद उनकी तबीयत में सुधार आया था। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव इन दिनों दिखाई नहीं दे रहे तो विरोधी दलों के नेता उनके गायब होने पर खूब निशाना साध रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 72वें जन्मदिन पर भी तेजस्वी नजर नहीं आए थे, जिसके बाद जदयू ने भी तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था- हद है कि जिसकी बदौलत आपका वजूद है, उनको केवल ट्वीट पर बधाई। असल में आपको संस्कार मिले ही नहीं। यही वजह है कि आज बीमार लालू अकेले जेल में हैं और आप लोग ऐश में हैं। साबित हो गया कि आप अपनों के लिए भी पूरी तरह सियासी हैं। आपको अपने पिता से प्रेम नहीं है। आप पत्थर दिल हैं।

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com