पंजाब : पंजाब के कई जिलों में हुई रिमझिम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। बारिश के बाद पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। बठिंडा में लोग ठंड की वजह से ठिठुरते रहे। लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारी सुरिंदरपाल सिंह के अनुसार सोमवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई और ठंडी हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 18.5 सेल्सियस दर्ज किया। पटियाला शहर और आस-पास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी मौसम इसी तरह से रहने की संभावना जताई है।
सोमवार सुबह से ही बादल छाए थे। दोपहर में हल्की धूप निकल आई लेकिन शाम होने तक मौसम फिर से बिगड़ गया। हल्की बूंदाबांदी होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा। जालंधर में हुई बारिश ने मौसम में फिर से ठंडक बढ़ा दी है। दिन भर रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही और ठंडी हवाएं चलती रहीं। इसके कारण मौसम की रंगत बदली नजर आई। शाम होते-होते आसमान फिर से बादलों से भर गया। इससे ठंड का प्रभाव भी बढ़ गया। कंपकंपाने वाली ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को अपने काम पर आने-जाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से नकोदर चौक, बीएमसी चौक, कपूरथला चौक में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या बनी रही।