ब्रेकिंग:

रिपोर्ट में किया गया दावा, 2020 में 5G iPhones लॉन्च करने की तैयारी में Apple

यदि आप भी एपल के 5जी आईफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि 2020 में लॉन्च होने वाले आईफोन में 5जी का सपोर्ट मिल सकता है। 5जी वाले आईफोन को लेकर एपल एनालिस्ट डैन इवेस ने दी है। डैन इवेस के हवाले से 9to5Mac पर एक रिपोर्ट छपी है जिसमें 2020 में 5जी आईफोन की लॉन्चिंग को लेकर दावा किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020 में लॉन्च होने वाले आईफोन में रियर पैनल पर 3D सेंसिंग सिस्टम मिलेगा। यदि आपको याद हो तो इसी साल जुलाई में एपल टिप्सटर मिंग ची-कुओ ने भी 5जी वाले आईफोन के बारे में जानकारी दी थी। कुओ ने कहा था कि साल 2020 में 5जी आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च होंगे। इन 5जी आईफोन में mmWave और sub-6GHz बैंड्स दोनों का सपोर्ट मिलेगा।5जी वाले आईफोन को लेकर एपल एनालिस्ट डैन इवेस ने दी है। डैन इवेस के हवाले से 9to5Mac पर एक रिपोर्ट छपी है जिसमें 2020 में 5जी आईफोन की लॉन्चिंग को लेकर दावा किया गया है। कुओ ने आगे कहा था कि ‘हम उम्मीद करते हैं कि 2020 की पहली तिमाही में iPhone 11 के कारण आईफोन की मांग 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी। 2020 में iPhone की शिपमेंट 45-50 मिलियन तक होगी जिसमें iPhone 11 Pro और iPhone 11 शामिल होंगे।’

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com