अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार की कोरोना वायरस के खिलाफ कोई रणनीति नहीं है और लोगों को खुद ही इस महामारी से अपना बचाव करना है।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की कोविड रणनीति स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। स्टेज 2- घंटी बजाओ। स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्यारे देशवासियों ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी के चपेट में आ रहे हैं।
आप सबसे निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी एवं संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।