नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन धन खातों में ‘रुपे’ तथा ‘यूपीआई’ से लेनदेन के एवज में 254 करोड़ रुपए आम लोगों से वसूलने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह पैसा कौन खा रहा है और इसका हिसाब दिया जाना चाहिए।
गांधी ने इसे जन धन खातों से की गई लूट खसाेट मानते हुए सवाल किया है कि इस पैसे को डकारने वालों के नाम का खुलासा होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया “कौन है जो जन का धन ‘खाता’ खा रहा है।”
उन्होंने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें आईआईटी मुंबई द्वारा तैयार एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है ‘एसबीआई ने नहीं लौटाए जनधन खाताधारकों से वसूले 164 करोड रुपए।’
इस खबर में आगे कहा गया है कि बैंक ने अप्रैल 2017 से सितम्बर 2020 के दौरान जन धन योजना के तहत खुले साधारण बचत बैंक खातों से यूपीआई एवं रुपे लेनदेन के एवज में कुल 254 करोड रुपए से अघिक शुल्क वसूला जिसमें प्रति खाताधारक से 17.17 रुपए शुल्क लिये गये।