सुल्तानपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित किया। राहुल यहां कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आये थे। इस सभा में चौकीदार चोर है के बयान पर सफाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैं जब चैकीदार की बात कहता हूं, तो पूरे देश के चौकीदार की बात नहीं करता सभी जानते हैं मैं किस चौकीदार की बात कर रहा हूं। मैं नरेंद्र मोदी की बात कर रहा हूं। राहुल गांदी ने इस सभा से पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अब, तो मैं सिर्फ इतना कहता हूं, चौकीदार, जनता जवाब देती है चोर है, मैंने संसद में सिर्फ चार सवाल किये थे लेकिन इन्होंने जवाब नहीं दिया। मैं नरेंद्र मोदी से चार चुनाव लड़ा रहा हूं।
मैं इन्हें समझ गया हूं। अगर पीएम मोदी के सामने खड़ा होकर पीछे नहीं हटे तो नरेंद्र मोदी पीछे भाग जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक वादा किया इस चुनाव में अपने वादों पर ही कुछ नहीं कह पा रहे। आप इस चुनाव में बस इतना बता दो कि आप कितने युवाओं को रोजगार देंगे। राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी में दम नहीं है। इसने चौकीदारी की है, मेहूल चैकसी की, विजय माल्या की, नीरव मोदी की। आप सभी समझ गये हैं यहां से आप कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कीजिए।