ब्रेकिंग:

राहुल गांधी बताएं आलू जमीन के अंदर लगता या बाहर : हुकुम सिंह

फर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित किये गये बीजेपी के किसान मोर्चा सम्मेलन में पंहुचे बिहार के दरभंगा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव मुख्य रूप से कांग्रेस पर ही हमलावर दिखे। यंहा तक की कांग्रेस को किसान विरोधी बताया। कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन में सांसद हुकुम सिंह ने कांग्रेस की अंग्रेजी शराब से तुलना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को यह नही मालूम की आलू जमीन के अन्दर होता है या जमीन के बाहर लटकता है। वह आलू से सोना बनाने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों के शासनकाल में किसानो के खाते में 600 रूपये नही दिये। जबकि मोदी सरकार ने 6 हजार रूपये किसानों को दिये है।

उन्होंने कहा की पप्पू (राहुल गाँधी) 72 हजार रूपये देनें की बात कर रहे है। इसका उदाहरण मध्य-प्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान को उठाकर देख लें। किसान का लोंन माफ करने का वादा करने के बाद आज तक लों माफ नही किया। उन्होंने मीडिया पर भी अपने तीर चलाये की हल चलाने वाला किसान अपना पसीना बहाता है उसका फोटो मीडिया नही दिखाता है। मीडिया राजभवन में रहने वाले राजकुमार का फोटो लेनें के लिए चक्कर लगाता है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत,जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,विधायक नागेन्द्र सिंह,सुशील शाक्य, पूर्व विधायक बनबारी लाल दोहरे,उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार.विमल कटियार,रुपेश गुप्ता,धर्मेन्द्र कटियार आदि रहे।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com