सहारनपुरः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बापू गांधी ने आजादी के बाद एक बात कही थी कि अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए और मैं बधाई देना चाहता हूं राहुल गांधी को, क्योंकि वह उसी दिशा में काम कर रहे हैं।मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 की तैयारियों में विपक्ष भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि शायर ने ठीक कहा है कि न खंजर इनसे उठेगा न शमशीर, यह बाजू हमारे आजमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता ने नकार दिया है, इसलिए लोगों को भ्रम में डालने के लिए स्लोगन देते रहते हैं। दरअसल, मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को सहारनपुर में गांधी पार्क मैदान में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बापू गांधी ने आजादी के बाद एक बात कही थी कि अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए और मैं बधाई देना चाहता हूं राहुल गांधी को, क्योंकि वह उसी दिशा में काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी पर सुरेश खन्ना का हमला, बोला- कांग्रेस को समाप्त करने की दिशा में जा रहे राहुल
Loading...