ब्रेकिंग:

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को मनाया, उपराष्ट्रपति चुनाव में देंगे विपक्ष का साथ !

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव नहीं तो उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष एक जुट दिखेगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान करने वाले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष का साथ देंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोलने का निर्देश दिया है।

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपना उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है। इस दिशा में एक बार फिर से कोशिशें शुरू हो गई हैं। आगामी 11 जुलाई को संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में एक बार पूरे विपक्ष के जुटने के आसार है। सुबह 11 बजे का समय इस मीटिंग के लिए रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक उस दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष अलग से नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। इस बारे में कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद का कहना था कि हम लोग 11 जुलाई को इस मुद्दे पर मिल रहे हैं। जहां हम उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल आगामी 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। 5 अगस्त को इस पद को लेकर चुनाव है।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com