नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दाखिल की गई है. मानहानि की शिकायत राहुल के उस बयान को लेकर की गई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है.’ बुलंदशहर के रहने वाले जगदीप कुमार मोदी ने सोमवार को यह शिकायत दाखिल की. उन्होंने कहा कि एक रैली के दौरान राहुल की टिप्पणी से उन्हें और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, क्योंकि कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. साथ ही जगदीप ने कहा, ‘राहुल ने मोदी सरनेम वालों को बदनाम करने की मंशा से बयान दिया, जबकि वे जानते हैं कि यह सही नहीं है.’
शिकायतकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कहा था, ‘मुझे एक बात बताएं…. नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी… सभी के नाम में मोदी कैसे है? कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है?’ बता दें, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी थी. बता दें, ‘सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है’ बयान को लेकर राहुल गांधी को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बयान देकर उस पिछड़े समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की है जिससे वह ताल्लुक रखते हैं.
मोदी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार की ‘वंशवाद की राजनीति’ की आलोचना की और दावा किया कि राकांपा प्रमुख माढा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मैदान से इसलिए ‘भाग’ गए क्योंकि उन्हें अपनी हार का एहसास हो गया था. मोदी ने दावा किया था, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों का कहना है कि समाज में सभी मोदी चोर हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मेरी पिछड़ी जाति को अपशब्द कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बार तो उन्होंने सीमाएं ही लांघ दीं और पूरे पिछड़े समुदाय को अपशब्द कह डाले.’ पीएम मोदी ने गांधी की आलोचना करते हुए कहा, ‘नामदार’ ने पहले ‘चौकीदार चोर है’ कहा था.
अब वे एक पिछड़े समुदाय (मोदी समुदाय) की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछड़े समुदाय से होने के कारण मैं इस पीड़ा का आदी हो गया हूं.’ साथ ही उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस पिछड़े समुदाय की मेरी पृष्ठभूमि को लेकर कई वर्षों से मेरा अपमान करती आई है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रकार के हमलों का आदी हो गया हूं. अब वे मुझे बदनाम करते हुए पूरे समुदाय की छवि खराब कर रहे हैं. यदि आप पूरे समुदाय को अपमानित करने की कोशिश करते हैं तो मैं यह नहीं सहूंगा. मुझे चोर कह कर पूरे पिछड़े समुदाय को यह तमगा क्यों दिया जाए.”