पटना: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाना शुरू कर दिया गया है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक ओर राहुल गांधी को मनाने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस्तीफा वापस लेने के लिए धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. बताया जाता है कि राहुल गांधी इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इधर, पटना में कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव बनाने को लेकर अजीबोगरीब फैसला किया है. पटना निवासी बेंकटेश रमण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आत्मदाह की धमकी दी है. रमण ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि श्राहुल गांधी इस्तीफा वापस लें.
नहीं तो बिहार के 11 कार्यकर्ता 11 जुलाई को सामूहिक आत्मदाह करेंगे. साथ ही उन्होंने आत्मदाह का स्थान और समय भी पोस्ट किया है. उन्होंने आत्मदाह का स्थान बिहार का कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम बताया है. साथ ही दिन में एक बजे दिन आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.फेसबुक पर आत्मदाह करनेवालों का नाम पूछे जाने पर रमण ने बताया है कि उनके अलावा सिद्धार्थ क्षत्रीय, राजीव कुमार, दिलीप कुमार सिंह, विनय कुमार देव, राकेश कुमार मुन्ना, सुमित कुमार सिन्हा, वरुण शर्मा, चंदन कुमार, पप्पू कुमार प्रियदर्शी और मो जुनेद इकबाल शामिल हैं. यह पोस्ट 27 जून को किया गया था. लेकिन, दूसरी बार यह पोस्ट 30 जून को किया गया है. इस पोस्ट में आत्मदाह करनेवालों के नाम का खुलासा रमण ने किया है.