नई दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ही शब्द में जवाब दिया। स्मृति ईरानी ने राहुल के इस्तीफे की खबर पर जय श्रीराम कहा। दरअसल मीडिया ने उनसे राहुल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया मांगी थी जिस पर उन्होंने सिर्फ जय श्रीराम कहा और चली गईं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर अडिग राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह अब पार्टी के प्रमुख नहीं हैं और नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव होना चाहिए।
राहुल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं अध्यक्ष नहीं हूं। नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव हो। उन्होंने यह भी कहा कि नए अध्यक्ष के लिए चुनाव एक महीने पहले हो जाना चाहिए था। लोकसभा चुनाव में हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।