ब्रेकिंग:

राहुल गांधी की न्यूनतम आय की गारंटी घोषणा गरीबी हटाओ की तरह फेक :मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय की गारंटी की घोषणा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या यह वादा भी गरीबी हटाओ और मौजूदा सरकार के विदेश से कालाधन वापस लाकर हर गरीब को 15 से 20 लाख रुपये देकर उनके अच्छे दिन लाने जैसे वादों की तरह फर्जी है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी सरकार दोनों ही नाकाम रही हैं। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू साबित हुई हैं। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसी कोई भी घोषणा व कोई भी वादा देश की आम जनता से करने से पहले उन योजनाओं को कांग्रेस शासित राज्यों में से खासकर राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ आदि में सही से लागू करके दिखाना चाहिए था ।ताकि लोगों को इस प्रकार की योजनाएं हवा-हवाई न लगें।

बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में वादा किया था कि अगर 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में हर एक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी। कांग्रेस चीफ राहुल के इस वादे पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने सवाल खड़ा कर दिया है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी सरकार दोनों ही नाकाम रही हैं। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू साबित हुई हैं। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसी कोई भी घोषणा व कोई भी वादा देश की आम जनता से करने से पहले उन योजनाओं को कांग्रेस शासित राज्यों में से खासकर राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ आदि में सही से लागू करके दिखाना चाहिए था ।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com