लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मतदान को लेकर नुक्कड़ नाटक, तख्तियों पर लिखे स्लोगन के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया। जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राएं हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लिखे बैनर लेकर चल रहे थे। 25 जनवरी को प्रदेश सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में मतदाता शपथ दिलाई गई। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से प्रत्येक जिला में पुलिस कार्यालय और थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
पुलिस महानिदेशक डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस हेडक्वॉर्टर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे।” मतदाता शपथ के साथ स्कूल, कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अलग-अलग जगह आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रधर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मतदाता दिवस को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसील प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालयों अधिकारियों और सिपाहियों ने निष्पक्ष और राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ ली। कोतवाली परिसरों में प्रभारी निरीक्षक ने सभी उप निरीक्षकों और चौकी प्रभारियों सहित कॉन्स्टेबलों को राष्ट्रीय मताधिकार दिवस की शपथ दिलाई। सब ने संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में मतदान प्रक्रिया को सभी लोग सजगता के साथ बिना जाति-धर्म और विद्वेष की भावना से संपन्न कराएंगे। कार्यक्रम में युवाओं के साथ महिलाओं की सहभागिता हो, इसका प्रयास किया गया। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बीएलओ को भी पुरस्कृत किया गया।