ब्रेकिंग:

राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय का दौरा करेंगे

लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा 25 जून 2019 को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय;उत्तर प्रदेश लखनऊ का दौरा करेंगे। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चोपड़ा कैडेटों के प्रशिक्षण के बारे में बातचीत करेंगे और जानकारी हासिल करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल चोपड़ा बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्याालय के सभागार में कैडेटों, एससोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों एवं स्टाफ से भी रूबरू होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा एनसीसी की गतिविधियों के बारे में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात करेंगे और उत्तर प्रदेष के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडे से वर्तमान में चलाई जा रही एनसीसी गतिविधियों के बारे में चर्चा करेंगे। 26 मद्रास रेजिमेंट’ में दिसंबर 1980 को कमीशन प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला तथा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के छात्र रहे है।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने असम में आपरेशन ‘राइनो’ तथा जम्मू कश्मीर में आपरेशन ‘पराक्रम’ के दौरान 26 मद्रास रेजिमेंट की कमान संभाली थी जिसके लिए यूनिट को ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ स्टेशन’ से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल चोपड़ा पूर्वी कमान में ब्रिगेड की कमान संभाल चुके है। जून 2016 में उन्होंने कर्नल आफ द मद्रास रेजीमेंट बने तथा 01 फरवरी 2019 को एन.सी.सी. के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा को अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न सैन्य मुख्यालयों व संस्थानों में कार्य का विषद अनुभव रहा है। साथ ही इन्फेन्ट्री स्कूल तथा आर्मी वार कालेज दोनों में ही प्रशिक्षक के पद कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा को विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें जनवरी 2018 में ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ से अलंकृत किया गया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com