नई दिल्ली। सरकार ने प्रत्येक नागरिक को कोविड टीका उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान में लगभग 70 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीका दिया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार यहां को कहा कि पिछले 24 घंटों में 72 लाख 51 हजार 419 कोविड टीके दिये गये हैं।
कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज सुबह सात बजे तक 91 करोड 54 लाख 65 हजार 826 टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 18,346 नए मामले सामने आयें हैं। कुल 2,52,902 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है। इसी अवधि में 29,639 कोरोना संक्रमण से उबर गये हैं। कुल तीन करोड 31 लाख 50 हजार 886 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 97.93 प्रतिशत है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार प्रत्येक नागरिक को कोविड टीका उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कल पूर्वोत्तर में दूरदराज के इलाकों में ड्रोन के माध्यम से कोविड टीका पहुंचाने की शुरुआत की। यह पहल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने की है। गौरतलब है कि सरकार ने अक्टूबर के अंत तक विदेशों के लिए कोविड टीका का निर्यात खोलने की शुरुआत करने की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि देश में 70 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीका लगाया जा चुका है।