ब्रेकिंग:

राष्ट्रपिता का सत्य, अहिंसा का संदेश विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश समाज में समरसता और सौहार्द लोकर, विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।

रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये और कहा कि प्रत्येक वर्ष दो अक्टूबर के दिन, भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्‍व में गांधीजी का पावन स्‍मरण किया जाता है। वह संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। उनकी अमर-गाथा समाज के कमजोर से कमजोर व्‍यक्ति को शक्ति और संबल प्रदान करने वाली है।

राष्ट्रपति ने कहा, “महात्मा गांधी का सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का संदेश समाज में समरसता और सौहार्द लाकर, विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करने वाला है। उनके जीवन-मूल्‍य कल भी प्रासंगिक थे, आज भी प्रासंगिक हैं और भविष्‍य में भी बने रहेंगे।”

रामनाथ कोविंद ने कहा, “अब यह माना जाने लगा है कि बड़ी से बड़ी समस्‍या का हल गांधीजी द्वारा सुझाए गए सद्भावना और सहिष्‍णुता के मार्ग से निकाला जा सकता है। गांधीजी का अपना जीवन इस मार्ग पर चलने का उत्‍तम उदाहरण है। उन्‍होंने हमें सिखाया कि बुरा चाहने वालों के साथ भी हम अच्‍छा व्‍यवहार करें और सभी के प्रति प्रेम, दया और क्षमा का भाव रखें। हमारे विचारों, शब्‍दों और कर्मों में सामंजस्‍य हो।”

राष्ट्रपति ने गांधीजी द्वारा अपने कार्यों में नैतिकता और साध्‍य एवं साधन की पवित्रता को बहुत महत्‍व दिये जाने का उल्लेख करते हुए कहा, “मुझे प्रसन्‍नता है कि देश के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे अनेक प्रयास, यथा- स्‍वच्‍छ भारत मिशन, महिला सशक्‍तीकरण, गरीब़ों और वंचित समूहों को सक्षम बनाना, किसानों की सहायता और गांवों में आवश्‍यक सुविधाएं पहुंचाना आदि के मूल में गांधीजी के विचार और शिक्षाएं निहित हैं।”

उन्होंने कहा, “आइए, गांधी जयंती के इस शुभ अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मंत्र का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समर्थ, सशक्‍त एवं समृद्ध भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।”

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com