ब्रेकिंग:

राष्ट्रपति के हाथों गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होंगे एडीजी प्रशांत कुमार

अशाेक यादव, लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें तीसरी बार वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अपने सेवाकाल में आईपीएस प्रशांत कुमार कुल पांच बार राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजे जा चुके हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में एडीजी मेरठ के पद पर रहते हुए प्रशांत कुमार ने एक लाख रुपये के कुख्यात अपराधी शिवशक्ति नायडू को 18 फरवरी 2020 में कंकड़खेड़ा में एनकाउंटर कर मार गिराया था। शिवशक्ति नायडू ने 23 दिसंबर 2015 को दिल्ली की कोर्ट में दिल्ली पुलिस के मुख्य आरक्षी रण सिंह मीना की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के कार्यालय में घुस कर करीब 5 करोड़ की लूट की थी। इसके अलावा उसके खिलाफ 14 से अधिक संगीन अपराध के मामले दर्ज थे। शिवशक्ति के एनकाउंटर के लिए प्रशांत कुमार को वर्ष 2020 व 2021 में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है। तीसरी बार उनका इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

एडीजी फायर सर्विस विजय प्रकाश समेत पांच को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

उत्तर प्रदेश पुलिस के पांच पुलिस पदाधिकारियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा। इसमें लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी फायर सर्विस विजय प्रकाश समेत देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्रा, झांसी के सहायक रेडियो ऑफीसर सुशील पांडेय, अयोध्या के सहायक रेडियो ऑफीसर मिश्रीलाल शुक्ला व कानपुर कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र मिश्रा शामिल हैं।

73 को पुलिस मेडल

इस दौरान नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश पुलिस के 73 आईपीएस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 22 लखनऊ, 02 बरेली व 01 मुरादाबाद में तैनात हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com