ब्रेकिंग:

राष्ट्रपति के आगमन पर चारों तरफ सील रहेगी अयोध्या, जानें कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रामनगरी अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सम्पूर्ण अयोध्या 29 अगस्त को चौतरफा सील रहेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने फूलप्रूफ इंतजाम किया है। शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में अपर पुलिस महानिदेशक एसएन सावंत, अपर पुलिस महानिदेशक लायन आर्डर उत्तर प्रदेश वीके सिंह, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, आईजी जोन डा. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति के आगमन एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस के अधिकारियों एवं इस कार्य में लगाये गये मजिस्ट्रेट व अधिकारियों के साथ बैठक की गयी तथा हर बिन्दु पर ब्रीफिंग की गयी।

जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपति का प्रेसिडेन्सियल ट्रेन से लगभग 11 बजे आगमन होगा। अयोध्या रेलवे स्टेशन से वह रामकथा पार्क पहुंचकर रामायण कान्क्लेव का शुभारम्भ करेंगे। राष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी साथ रहेंगे। तत्पश्चात राष्ट्रपति द्वारा श्री रामजन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण सम्बंधी प्रगति की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि स्थित मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन के साथ पौधारोपण करेंगे। तत्पश्चात पुनः प्रेसिडेन्सियल ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा विभिन्न बिन्दुओं व सुरक्षा मानकों की तैयारी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि रेलवे, पुलिस व स्थानीय प्रशासन सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय कर लें जहां जिनकी डियुटी लगी है पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट आज ही भ्रमण कर लें। किसी भी बिन्दु पर या स्थल पर कोई समस्या हो तो उसका निराकरण आज ही करा लें। उन्होंने आगे बताया कि 29 अगस्त को अयोध्या प्लेटफार्म नम्बर 3 पर आने वाली गाड़ियों का टाइम टेबिल प्राप्त कर आम जनमानस में समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार करा
दें।

मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आप सभी लोग अनुभवी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी है तथा अनेकों कार्यक्रम कुशलता के साथ सम्पन्न कराया है। इस कार्यक्रम को और बेहतर ढंग से सम्पन्न करायें क्योंकि राष्ट्रपति का प्रदेश में तीसरा भ्रमण है, जिसमें कोई कमी दिखनी नही चाहिए। कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराने में हम सभी की भूमिका अहम है और इसे हम सभी को बाखूबी ढंग से निभाने का पूरा उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। बैठक में स्थानीय व अन्य जनपदों से आये हुये पुलिस के अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। रिहलसल 28 अगस्त को 10 बजे होगा। इसके बाद पुनः अधिकारियों की रामकथा संग्रहालय में ब्रीफिंग होगी।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com