नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गुरुवार को बेचैनी महसूस होने पर राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा। पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान यह वाकया हुआ। राष्ट्रगान के दौरान फिर बिगड़ी नितिन गडकरी की तबियत, नहीं रह सके खड़ेवरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के एक सहयोगी ने कहा कि कार्यक्रम में गडकरी विशिष्ट अतिथि थे। इससे पहले भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में गडकरी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वह एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश होकर स्टेज पर गिर गए। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हे संभाला और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गडकरी महाराष्ट्र के अहमदाबाद में महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आये हुए थे।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के साथ जब वह राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए उसी दौरान उन्हें बैचेनी महसूस हुई और संतुलन बिगडने पर मंच पर ही लडखड़घकर गिरने लगे वहां मौजूद राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें सहारा दिया। पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान यह वाकया हुआ। वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के एक सहयोगी ने कहा कि कार्यक्रम में गडकरी विशिष्ट अतिथि थे। इससे पहले भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में गडकरी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी।