मेष: आर्थिक नजरिए से दिन बढ़िया रहेगा क्योंकि इनकम में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में कुछ नया ट्राई करने से बचें. मनचाही प्रगति न होने की वजह से नाराजगी रह सकती है. परिवार में सुखद स्थितियां बनेंगी.
वृषभ: आपको दूसरों की मदद करने से फायदा होगा. यदि कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो कर लें. परिवार के लोगों का तालमेल आपको आगे बढ़ने का हौसला देगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
मिथुन: कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं. महिला वर्ग से आपको लाभ होगा. कारोबारी विस्तार का मन बनेगा. अनुभवी लोगों की मदद से मुश्किल राह आसान होगी.
कर्क: आप घर वालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. अपने आप को किसी नए परिवर्तन के लिए तैयार रखें. उत्साहपूर्वक व्यावसायिक योजनाओं को पूरा करेंगे. रुपये-पैसे का लेन-देन के लिए समय बहुत अच्छा है, फायदा होगा.
सिंह: आपका दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसायी अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं. रोजी रोजगार की दिशा में प्रगति होगी.
कन्या: आपका दिन अच्छा नजर आ रहा है. अगर आप जरूरतमंद की मदद करते हैं तो आपकी प्रगति के रास्ते खुलेंगे. हर काम को बढ़िया तरीके से निपटाएंगे. कारोबारी लोगों को किसी डील के लिए शहर से बाहर जाना पड़ सकता है.
तुला: अपने दायरे को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए, यह आपके लिए लाभदायक होगा. इस समय निवेश संबंधी कार्यों में अपना ध्यान केंद्रित रखें. काम के दौरान शॉर्टकट अपनाने से बचें, नहीं तो नुकसान होगा.
वृश्चिक: रविवार का दिन आपके लिए बेहतरीन रह सकता है. काम को लेकर आपका विश्वास बहुत शानदार रहेगा. यह वह समय है, जब आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ प्राप्त हो रहा है. परिवार में संपत्ति की बढ़ोतरी होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं.
धनु: आपका दिन आगे बढ़ने के लिए उत्तम है. आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है. नए सौदे कारोबारी विस्तार में सहायक रहेंगे. प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझेंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.
मकर: आपके लिए रविवार का दिन निश्चित परिणाम लेकर आएगा. व्यापार में आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे. अतिरिक्त आय की भी परिस्थितियां बनेंगी. कार्य क्षेत्र में आपको बॉस का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
कुंभ: रविवार का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा. लाभ के कई अवसर सामने आ सकते हैं. फाइनेंस संबंधी कारोबार करने वाले लोगों को मुनाफा होगा. आजीविका के साधनों में परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा. नौकरी के क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.